उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोदामों से खाद्यान्न का उठान समय से कराने के लिए कहा। उन्होंने ई केवाईसी में जनपद की प्रदेश में 45वीं रैंक होने पर उसमें सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने रोस्टर अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहे बाट माप अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाट माप अधिकारी खाद्यान्न कांटों तथा गन्ना क्रय केंद्रों में लगाए गए कांटों का प्रमाणीकरण करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में होने वाली तहसील स्तर पर विपणन अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ तथा ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठकों के लिए सभी तहसीलों का रोस्टर बनाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ठेकेदार शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। ठीक प्रकार से कार्य ना करने वाले ठेकेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक अनुसार ही खाद्यान्न का वितरण कराया जाए तथा गोदामों से समय से खाद्यान्न का उठान सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी नेे कहा कि खाद्यान्न के उठान वाले वाहनों को तिरपाल से ढका जाए तथा किसी भी स्थिति में खराब खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों को ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें तथा मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारी व ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।