(उत्तरप्रदेश)बदायूं-: मुख्यमंत्री के आदेश पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आखिरकार डेड महा वाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया गया है कि फेसबुक पर मनोज मसीह के गुंडे लगातार फेसबुक पर पत्रकार छबील चौहान को जान से मारने की धमकी दे रहे थे ।
इसकी शिकायत पत्रकार ने थाना सिविल लाइंस समिति आला अधिकारियों से की मगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यान महाराज के दरबार में हाजिर होकर आप बीती बताइए मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के नामित सदस्य मनोज मसीह के गुंडे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । और रास्ता रोक कर जबरन फैसला करने पर दवा बन रहे हैं । अगर तूने फैसला नहीं किया तो तुझे पत्रकारिता नहीं करने देंगे । पीडित ने इतने इस संबंध में फोन पर शिकायत आला अधिकारियों से की मगर कोई कार्रवाई नही हुई पीडित योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश होकर पूरे प्रकार को कि मनोज मसीह के गुंडे कभी भी पत्रकार की जान ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हीला हवेली के बाद आखिरकार आज डेढ़ माह बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।