उत्तर प्रदेश, बदायूं-: विश्व मधुमेह दिवस पर बदायूं जनपद के प्रसिद्ध फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ० अजीत पाल सिंह ने शुक्रवार को लगभग 100 मरीजों का निशुल्क मधुमेह रोग परीक्षण कर मरीजों को जागरूक किया। सिविल लाइन स्थित अपनी क्लीनिक पर एक विशेष कैंप लगाकर उन्होंने मधुमेह प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डायबिटीज एवं बेहतर जीवन शैली की दिशा में सकारात्मक कदम उठाकर बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में पहल करके जीवन शैली को बदला जा सकता है।
रिपोर्ट- ललित वार्ष्णेय।