Breaking News

बदायूं-: जिला पंचायत सभागार में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: अपर जिलाधिकारी (प्र०) अरूण कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बदायूँ के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद बदायूँ के सिविल/बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/विद्युत/पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने कोषागार, बदायूँ के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

पेंशन संगठन पदाधिकारियों अनीस अहमद व माधव मिश्र द्वारा कोषागार बदायूँ से पूर्व में किये हुये मांगों के पूर्ण हो जाने पर कोषागार व वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी का आभार व्यक्त किया व सहयोग की सराहना की गयी। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को कोषागार स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

बैठक में सिविल पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारी श्री भीमसेन सगर, श्री सुजान सिंह राठौर, श्री गुलाब सिंह, श्री संतोष शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री रामाधार शर्मा एवं श्री रविन्द्र मोहन सक्सेना आदि ने पेंशनरों का प्रतिनिधित्व करते हुये अपने विचारों को व्यक्त किया। विद्युत पेंशन यूनियन की ओर से श्री दिलीप कुमार अग्रवाल ने प्रतिभाग किया तथा अपने विचारों को व्यक्त किया। जिलाधिकारी के आदेश पर डी०डी०ओ० व उनके प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक का संचालन श्री राजीव कुमार, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी, बदायूँ द्वारा किया गया तथा बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री विकास चौधरी, श्री तालेवर सिंह, श्री रामबहादुर, श्री मोहित रस्तोगी, श्री अकरम हुसैन, श्री भूप सिंह, श्री विपिन शर्मा, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती दिव्या शुक्ला, श्री श्रीपाल, श्री सुरेश चन्द्र सक्सेना, श्री पीयूष कुमार सिंह तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने पेंशन दिवस के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!