उत्तर प्रदेश, बदायूं। ज़िले में डग्गामार वाहनों की समस्या से काफी समय से जूझते चले आ रहे बस चालकों का आखिरकार सब्र का बांध टूट ही गया प्राइवेट बस चालको ने उप परिवहन विभाग बदायूं के सामने बसों को खड़ा करके खुद धरने पर बैठ गए।
ARTO ऑफिस पर खड़ी हुई प्राइवेट बसे।
दरअसल डग्गामार वाहनों के चलते बदायूं में प्राइवेट बस चालकों का व्यापार दिन-ब-दिन चौपट होता जा रहा है। कई बार प्रशासन से डग्गामार वाहनों की शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई बस चालकों ने उप परिवहन विभाग के सामने बसों को खड़ा कर दिया और खुद धरने पर बैठ गए और यातायात को प्रभावित हो गया यातायात को प्रभावित होता देख ARTO अमरीश कुमार ने पुलिस प्रशासन का सहारा लिया और सीओ सिटी संजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और प्राइवेट बस चालकों की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने सीओ सिटी तथा ARTO से बात कर बस चालकों की मांगों को रखा जिस पर सीओ सिटी और ARTO ने आश्वासन देते हुए समय मांगा जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही बस चालकों की मांगों को सुना और उसको पूरा करने का आश्वासन दिया सीओ सिटी ने बस चालकों को समझा कर धरने को खत्म करा दिया।
मांगो को लेकर धरने पर बैठे प्राइवेट बस चालक।
बाईट-: सीओ सिटी बदायूं:-संजीव कुमार।
बाईट-: ARTO बदायूं:- अमरीश कुमार।
बाइट:-कांग्रेस जिलाध्यक्ष औंकार सिंह।
डेस्क-:राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे