उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सहसवान विकास क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुजरिया मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
खंदक स्थित कस्तूरबा विद्यालय के खेल ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन जूनियर वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर ब्लॉक के 12 न्याय पंचायतों के बच्चों और उनके व्यायाम शिक्षकों ने मार्च पास्ट कर खेल का आगाज किया।
बच्चों की सलामी लेकर उदघाटन घोषणा करते हुए क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल का शिक्षा में महत्व बताया। शिक्षा के साथ खेल शारीरिक और मानसिक दक्षता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। एस एच ओ मनोज कुमार ने बच्चों को खेल के अवसर पर यातायात के नियमों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया साथ ही बच्चों को दो दिवसीय खेलों को मन से और निष्पक्षता से खेलने के लिए प्रेरित किया।
शुभारंभ अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव,ब्लॉक पी टी आई रामप्रताप सिंह, लकी जैम्स, और परवेज अनवर ने खेल अनुदेशकों के सहयोग से जूनियर वर्ग की कबड्डी,खो खो,100,200,400, 600मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद, गोला फेंक का आयोजन कराया।
आयोजक कमेटी के ए आर पी, संगठनों के पदाधिकारी, संकुल शिक्षक, अनुदेशक आदि का सहयोग रहा। 100मीटर दौड़ में रजनी न्याय पंचायत औरंगाबाद प्रथम, 200 ,400 मीटर में दौड़ में मुहम्मदपुर उदा और बालिका वर्ग में मुहम्मद पुर उदा के बच्चों ने कबड्डी में दबदबा बनाया। इधर 600 मीटर में खंदक द्वितीय और उघैती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ए आर सी राजन यादव ने किया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।