Breaking News

बदायूं/सहसवान:- बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग पर उस्मानपुर पुल के पास सड़क कटकर गहरे गड्ढे में तब्दील, पी०डब्ल्यू०डी० के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गड्ढे को ठीक करने के बजाय उसमें कचरा डालकर भरने का किया प्रयास।

पी०डब्ल्यू०डी० विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान:- बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग पर महावा नदी के उस्मानपुर पुल के पास सड़क बारिश से लगभग दस मीटर से अधिक कटकर गहरे गढ़े में तब्दील हो गई है। पी०डब्लू०डी० के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क को ठीक करने के बजाय उसमें कचरा डाल कर गढ़े को बंद करने का प्रयास किया है। मगर इससे कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मालूम रहे कि लागातार हो रही बारिश से महावा नदी के उस्मानपुर पुल के पास सड़क बारिश से दस मीटर से अधिक कट कर गहरे गढ़े में तब्दील हो गई है। जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पी०डब्लू०डी० विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क की मरम्मत कराने के बजाय उसमें कचरा भर कर गढ़े को बंद करने का प्रयास किया है। पी०डब्लू०डी० विभाग की यह लापरवाही बड़े हादसे की बजय न बन जाए। क्योंकि यह दिल्ली को जाने वाला सबसे बड़ा मार्ग है जहां रात और दिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है।

बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग पर उस्मानपुर पुल के पास हुए गड्ढे का वीडियो।

रिपोर्ट- मोहित यादव, बदायूं।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: मिठाई बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर में लगी आग, आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई, दुकान मालिक भी आग लगने से झुलसा।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में तिराहे पर स्थित मिठाई की दुकान …

error: Content is protected !!