(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान:- लोक अदालत में अधिवक्ताओं और वादकारियों की आपसी सहमति और सुलय समझौता के आधार पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने चालानी , फौजदारी, एम० वी० एक्ट और पारिवारिक वादों सहित कुल 644 वादों का निस्तारण करते हुए दो लाख नौ हजार छह सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया।लोक अदालत में काफी संख्या में अधिवक्ता और वादकारी मौजूद रहे। स्थानीय स्तर पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लोक अदालत का खूब प्रचार -प्रसार किया गया था।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।