उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। बदायूं दिल्ली मार्ग पर गांव नगला चोई पास दिल्ली की ओर से आ रही एक कार रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई तथा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
बदायूं दिल्ली मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चोई के पास दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर चन्द्रवीर पुत्र बबलू निवासी ग्राम हसनपुर आयू लगभग 23 वर्ष थाना कुंवरगांव की मृत्यु हो गई और कार में सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से सभी को घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने कार चालक चन्द्रवीर को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य सभी घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।