Breaking News

बदायूं/सहसवान:- मिशन शक्ति के तहत आर०के०एम जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं को किया जागरूक।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत आर० के० एम० जूनियर हाई स्कूल में महिला सिपाही स्वाति सिसोदिया के नेतृत्व में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। सबसे पहले चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098, वूमेन पावर लाइन हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा नंबर 112, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा नंबर 108, फैज-5 मिशन शक्ति, नारी शक्ति, नारी सुरक्षा आदि से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी गई। जूनियर वर्ग की बालिकाओं को महिला सुरक्षा के कानून तथा आपातकालीन स्थिति में कैसे किसी की मदद की जा सकती है उसके लिए टोल फ्री नम्बर की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक रामा कृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब, उपनिरीक्षक विष्णु दत्त, प्रबंधक आदर्श सक्सेना, प्रधानाचार्य अनिल सैनी, मोहम्मद बिलाल , शुभम चांडक, भुवन प्रताप, ब्रजेश यादव, अनीस उर रहमान आदि स्टाफ मौजूद रहा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

 

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!