(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली-: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी में ब्याज व पेनल्टी माफ करने के निर्णय पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा ने बताया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में कोरोना काल से जीएसटी में ब्याज व पेनल्टी माफी के लिए मांग कर रहा था। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफी की घोषणा करते हुए व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। इस दुनिया से व्यापारी वर्ग में हर्ष का माहौल उत्पन्न है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार वार्ष्णेय, महिला नगर अध्यक्ष सभासद कृष्ण गुप्ता, महामंत्री पुलकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार वार्ष्णेय, प्र. सदस्य सुमित गोयल, गोपाल वार्ष्णेय, मोहित राज आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:आईएम खान