Breaking News

बदायूं-: अपर जिला जज की अदालत नें दो लोगों की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिले में अपर जिला जज की अदालत नें दो लोगो की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है अलापुर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों नें मिलकर दो लोगो की हत्या को अंजाम दिया था। आज न्यायालय में पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत नें आजीवन कारावास सहित 65-65 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के झंडपुर गांव में अलाव तापने के दौरान विवाद हो गया था विवाद के दौरान गांव के ही धनवीर यादव और उसके मौसेरे भाई आगेस यादव नें अलाव पर बैठे आशीष और रवी को गोली मार दी थी जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मामले में रवी नें बरेली ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था पुलिस नें पीडित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और प्रभावी पैरवी के दौरान सबूत और गवाहों को आधार मान कर अपर जिला जज सत्र न्यायालय प्रथम की अदालत नें दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और दोनों आरोपियों को 65-65 हजार रुपये क़ा आर्थिक जुर्माना भी लगाया है सरकारी वकील संजीव गुप्ता नें बताया की अलापुर थाना क्षेत्र में 2020 को दो लोगो की हत्या की गयी थी जिसमें आज न्यायालय नें दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

बाइट- संजीव गुप्ता, सरकारी वकील बदायूं।

रिपोर्ट- आसिम अली, बदायूं।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बदायूं-: प्रदेश में जनपद को मिली पांचवी रैंक।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि माह दिसंबर 2024 में सीएम डैशबोर्ड …

error: Content is protected !!