Breaking News

बदायूं/उझानी:- दो दिवसीय प्रतियोगिता डी0पी0एस0 बरेली में आयोजित ’मिसलेनिया 24 इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्ट’ में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी ने रोबो टेक नेक्सट 3.0 रोबो रेस मिसलेनिया 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी। दो दिवसीय प्रतियोगिता डी0पी0एस0 बरेली में आयोजित ’मिसलेनिया 24 इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्ट’ में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी ने रोबो टेक नेक्सट 3.0 रोबो रेस मिसलेनिया 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया। जिनमें विराट कक्षा- 8 टैगोर व समन्मय कक्षा 8 दत्त के द्वारा यह रोबो रेस की प्रस्तुति दी गई। रेस के दौरान सभी अवरोधो को बड़ी ही सरलता से पार करते हुए फिनिस लाइन तक पहुँच गया। विजेता घोषित होने के बाद दोनों विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा ए0पी0एस0 इण्टरनेषनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ’बैटल ऑफ विट्स’, मैजिकल मास्क्स, बुशिस फॉर ए काज’ व स्वरंगिनी गतिविधियों में भाग लिया। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है-अंशिका विष्वास, अर्थव मिश्रा, सानिध्य, कार्तिक, पलक, सिमरन, अलीना, प्रियांषी, अभिषुमत, अंष। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विपिन आनंद व रजत कुमार को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिनके निर्देशन में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी की टीम ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने भी इस शानदार, गौरवमयी सफलता पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी है। इसी के साथ दिवाली के शुभ अवसर पर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में हर्षोल्लास, धूमधाम व श्रद्वा भाव के साथ दीपावली पर्व समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट व उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने लक्ष्मी-गणेश के पूजन के साथ दीपावली कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता व दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

यह अंतरसदनीय प्रतियोगिता थी। दिया मेकिंग प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। विभिन्न आकृतियों में दीप निर्माण भी एक कला है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रैड हाउस द्वितीय स्थान ब्लू हाउस और यलो हाउस तथा तृतीय स्थान ग्रीन हाउस को प्राप्त हुआ। विजयी सदन के प्रतिभागियों को के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

दीपावली के इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र तथा प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्या ने समसत विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!