Breaking News

बदायूं/उझानी-: नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से विज्ञान मेला ’युवा उत्संग, बदायूँ’ का हुआ आयोजन, ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी के विद्यार्थियों को सी0डी0ओ0 बदायूँ, ने प्रथम पुरस्कार से किया सम्मानित।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से विज्ञान मेला ’युवा उत्संग, बदायूँ’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अनेक स्कूलों ने भाग लिया। इस मेला में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी ने सहभागिता की जिसमें ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के प्रतिभागियों ने ’वायरलैंस एग्रीकच्चरल बोट’ को प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कृषि कार्य में उपयोगिता के बारे में अपने प्रोजेक्ट को विस्तार रूप से समझाया। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन को बहुत सराहा गया। उनकी इस प्रस्तुति के लिए सी0डी0ओ0 बदायूँ, द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार रूपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। इस मेले में सहभागिता करने वाले प्रतिभागी शोइव सैफी कक्षा 10, तेजस कुमार कक्षा 9, विराट शर्मा कक्षा 8 व अभिसुमत कक्षा 7 के विद्यार्थी थे। विपिन आनंद व रजत कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों का यह दल गया। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र, प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे। 

 

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!