उत्तर प्रदेश, बदायूं/उसावां-: थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम ढका पुलिया और गिल्टियां के बीच म्याऊं से उसहैत मार्ग पर बुधवार देर शाम एक बुलेरो और पिकअप गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में आधा दर्जन घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाडी रोड पर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही म्याऊं चौकी पुलिस और थाना उसावां पुलिस मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में सभी घायलों को निकालकर म्याऊं अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राहगीरों ने बताया पिकअप बहु को विदा कराकर उसहैत तरफ जा रही थी और बलेरो दूल्हा को बैठाकर बारात लेकर जा रही थी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।