उत्तर प्रदेश, बदायूं। बदायूं ज़िले के अलापुर में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर पंचायत कार्यों में हुए घोटालों की जांच करने पहुंचे एसडीएम न्यायिक की मोजूदगी में सभासद की जमकर पिटाई की गई एसडीएम न्यायिक दातागंज विजय मिश्रा को फोन करके पुलिस बल को बुलाना पड़ गयी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला बदायूं की नगर पंचायत अलापुर का है जहां विकास कार्यों की जांच के लिए एसडीएम न्यायिक दातागंज के नेतृत्व में एक टीम जांच करने नगर अलापुर पहुंची थी जहां चैयरमेन पति फहीम उद्दीन भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान चैयरमेन पति के समर्थक मौके पर मौजूद लोगों पर आग बबूला हो गए और जांच करने पहुंचे एसडीएम न्यायिक के सामने ही जमकर लात घूसें चलने लगे और मारपीट हुई। जांच अधिकारी ने अलापुर थाना प्रभारी को फोन करके पुलिस बुलाई। इस दौरान एसडीएम न्यायिक दातागंज का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो इंस्पेक्टर को पुलिस भेजकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं वहीं दूसरे वीडियो में चैयरमेन पति को एसडीएम न्यायिक हड़काते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे है कि तुम्हें यहां किसने बुलाया चलिए यहां से। शायद समय रहते न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय मिश्र ने पर्याप्त पुलिस बल पहले ही साथ लिया होता तो शायद यह घटना भी नहीं घटित होती तथा शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल नहीं होती न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय मिश्रा की कार्यशैली पर प्रश्नन चिन्ह लगाते हुए लोग तमाम बातें कर रहे हैं फिलहाल पुलिस ने सभासद मु. फरीद की तहरीर पर चैयरमेन पति फईम फईम उद्दीन समेत छह को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है पुलिस ने नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मारपीट का वायरल वीडियो।
बाइट-: सीओ के०के० तिवारी दातागंज।
फ्रेम- नगर पंचायत अलापुर।
वायरल वीडियो- पुलिस को फोन कर बुलाते एसडीएम न्यायिक।
एफ०आई०आर० की काॅपी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।