Breaking News

दहगवां-: माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के दूसरे दिन हुई 32 कुश्ती, 11 कुश्ती बराबरी पर छूटी, पागलबाबा अयोध्या ने रोहित पहलवान दिल्ली को परिजत किया इस कुश्ती को देख सभी दर्शकों ने हौसला अफजाई किया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के दूसरे दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 32 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया। मेला मालिक मयंक गुप्ता ने पहलवानो के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया। महिला बाल पहलवान आरती छतारी ने अमृत दभारसी और रंगाराव जिजोड़ा ने मुनीज अजीजपुर को जोरदार पटखनी दी‌।

इसके बाद सचिन उमरा ने कृष्णा काशीपुर को और अनुज जिजोड़ा ने मनोज दहगवां हार का मुँह दिखाया। इसके बाद सुमित अतरासी ने पंकज अजीजपुर को और अनुज जिजोड़ा ने नौसाद गुन्नौर ने धूल चटा दी। इसके बाद सतीश सहसोली ने राहुल बहादुरगढ़ और अखिलेश अतरासी ने अर्जुन सैफनी को पराजित किया। इसी तरह दंगल में दूसरे दिन 32 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया।

इस मौक़े पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता , मेला मालिक मयंक गुप्ता,युवा नेता विश्वजीत गुप्ता,नरेश चन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र वर्मा, कलीम अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!