उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: थाना छर्रा के ग्राम भमोरी निवासी बंटी का तीन वर्षीय पुत्र प्रयान्स अपनी माँ और नानी के साथ दहगवां में माधव किसान मेला देखने आया था तभी वो खेलते हुए गुम हो गया। जिसके बाद परिजनों ने चौकी प्रभारी राजदीप को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। गुम हुआ बच्चा मिलने से परिवार सहित सभी ने पुलिस की प्रशंसा की।
रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।