Breaking News

दहगवां-: ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष चंद्र गुप्ता ने किया प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: विकास खंड दहगवां के सभागार में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के महत्व पूर्ण घटकों का प्रशिक्षण ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों एवं समूह के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष चन्द्र गुप्ता, खंड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार, सहायक विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प चढ़कर किया।

राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत में जो टंकी तैयार हो चुकी है। उन्हें टेकओवर /हैंडोवर कैसे करना है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पानी की लीकेज , रोड का पुनर्निर्माण ,जल कनेक्शन विहीन उपभोक्ताओं की सूची , पेयजल से ग्रसित लोगों की सूची आदि के बारे में विस्तार से बताया। कंसल्टेंट इंजीनियर आरिफा सैफी ने पानी का प्रेशर अंतिम छोर तक के व्यक्ति को हर घर नल योजना के अंतर्गत आछातदित करना ही सरकार की प्राथमिकता है।

इस मौके पर प्रधान महानंदन, गुड्डू देवी, मोहम्मद नाजिम खान, मिथिलेश, सितारा, वीर सिंह, प्रेम श्री, देववती, पुष्पा देवी तथा पंचायत सहायकों में कुमारी समरीन, रियाजुल अली, बंटी यादव, मोहम्मद नजिर, आरती, अर्जुन कुमार, रिंकी, निशा, मोहम्मद सुहेब, मोहम्मद कासिम अली, संजीव कुमार, प्रतीक्षा कुमारी, कश्मीरा, राम बहादुर, अखिलेश सक्रिय सदस्यों में बबली, राधा, रोशनी, प्रवेश, नीरज सिंह,  सहवाज बी, भगवान श्री, प्रवेश, रानी, रजनी, सुमन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज।

कासगंज ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराए …

error: Content is protected !!