Breaking News

दहगवां-: माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के आखिरी दिन हुई 33 कुश्ती, 13 कुश्ती बराबरी पर छूटी, महंगी कुश्ती 11000 हजार रूपये की बॉबी नोएडा और अजीत हाथरस के बीच रही जिसमें अजीत ने बॉबी की पराजित किया।

महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश कर दम दिखाया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के तीसरे और आखिरी दिन दूर दराज से आये पहलवानों ने जोर अजमाइश कर 33 कुश्तियां मारकर मेले का नाम रोशन किया। मेला मालिक मयंक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया और जीते हुए पहलवानों को इनाम देकर हौसला अफजाई किया।

महिला पहलवान आरती छता‌री ने अर्जुन सेमरी और प्रशांत अलीगढ ने छोटा गदरिया गंगिरी को जोरदार पटखनी दी। बाबा पहलवान अयोध्या ने रोहित दिल्ली को और विकलांग पहलवान जगदीश दातागंज ने सुमित छतारी को धूल चटा दी। प्रीतम दादो ने सन्नी हरदुआगंज और भूटिया अलीगढ ने राहुल हाथरस को पटक लगाई। अखिलेश अतरासी ने रमेश मई को और गोविन्द दहगवां ने करन कूड़ई को हार का मुँह दिखाया। इसके बाद पवन उमरा ने कृष्णा सिमरई को और नवनीत जिजोड़ा ने बंटी रसूलपुर धूल चटा दी। सबसे महंगी कुश्ती 11000 हजार रूपये की बॉबी नोएडा और अजीत हाथरस के बीच रही जिसमे अजीत ने बॉबी की पराजित किया। दंगल में दूसरे दिन 33 कुश्तियां हुई जहाँ सैकडों की तादात में दर्शको को पुरूस्कार देकर हौसला अफजाई की।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता, मेला मालिक मयंक गुप्ता, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, नरेश चन्द्र गुप्ता, सिविल जज केशव गुप्ता, माधव गुप्ता, पिंटू मोदी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बदायूं-: 14 जनवरी मनाया जाएगा मो0 हजरत अली जी का जन्म दिवस, पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अरुण कुमार ने अवगत कराया है कि इस …

error: Content is protected !!