उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: माधव किसान मेला देखने आये शिवम पुत्र मानसिंह 3 वर्ष निवासी सलामतपुर और कृष्णा 5 वर्ष पुत्र राहुल निवासी दादनपुर कासगंज और अनन्या 4 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश निवासी दहगवां थाना जरीफ़नगर जनपद बदायू मेले मे परिजनों से बिछड़ गये जिसकी सूचना मेला चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। सभी ने पुलिस की प्रशंसा की।
रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।