उत्तर प्रदेश बदायूँ/बिसौली जिला कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा उन्नत किस्म की मशीनरी की प्रदर्शनी व तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें नई तकनीक से गैस कूल्ड अमोनिया कम्प्रेसर का निर्माण एवं कोल्ड स्टोर स्वामियों को विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गई।
नगर के ब्लू आर्किड में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर सुखविंदर सिंह ने कहा कंपनी कोल्ड स्टोरेज की समस्त मशीनों का निर्माण विदेशी सीएनसी मशीनों द्वारा तथा वैल्डिंग का कार्य ऑटोमेटिक रोबोटिक मशीन से किया जाता है। प्रदर्शनी में अमोनिया कम्प्रेसर, एयर कूलिंग यूनिट, अमोनिया पंप व अमोनिया वाल्वस आदि का प्रदर्शन किया। मशीनों को कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा देखा गया। उन्होंने बताया कंपनी के द्वारा बिक्री के उपरांत सर्विस की बेहतरीन सुविधा दी जाती है। अंत में सुभाष चंद्र अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में सचिव विनय वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष उमेश वार्ष्णेय, मुदित अग्रवाल, राहुल गुप्ता, हितेंद्र शंखधार, राकेश वार्ष्णेय, कमल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।