उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में तिराहे पर स्थित मिठाई की दुकान में रविवार की दोपहर मिठाई बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग को बुझाने के प्रयास में दुकानदार झुलस गया। आग भड़कता देख आनन फानन में दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया।
सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में रिसाव होना बताया जा रहा हैं। कस्बे के तिराहे के पास नन्हें हलवाई की देवनारायणी स्वीट्स के नाम से दुकान हैं। रविवार की दोपहर नन्हें हलवाई मिठाई बना रहा था। तभी गैस रिसाव से सिलिंडर में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता। आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपटें देख दुकान के आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में नन्हें हलवाई झुलस गया। दुकान से बाहर निकल रही आग की लपटें देख वहां से निकले रहें लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच लोगो॔ का मजमा जुटा रहा। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। नन्हें हलवाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।