उत्तर प्रदेश, कासगंज-: थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम लखापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम घौसगंज निवासी आकाश पुत्र करन सिंह, अमित पुत्र नरेश एवं राहुल पुत्र प्रेम सिंह सोमवार की देर शाम 7:00 बजे कादरगंज स्थित लगने वाला मेला ककोड़ा देखकर बाइक से वापस आ रहे थे तभी रास्ते में ग्राम लखापुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 वर्षीय राहुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दो साथी घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते पटियाली सीएचसी पहुंच गए। थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।