(उत्तरप्रदेश) कासगंज-:ज़िले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्वा भरगैन में फाँसी के फंदे पर विवाहिता का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा और शव के पास से साक्ष्य जुटाए। वही मृतका के परिजनों ने विवाहिता के परिजनों हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है आरोप है ससुरालीजन मृतका के शव को फंदे पर लटकता हुआ मौके से फरार हो गई। मृतका तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है ज़िले के भरगैन निवासी आसिफ के साथ 4 वर्ष पूर्व हुई थी पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बाइट- शकीला, मृतिका की मां।
मृतका का फ़ाइल फ़ोटो।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी कासगंज।