उत्तर प्रदेश, कासगंज-: अज्ञात कारणों से झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। झोपड़ी में रखा हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
सहावर तहसील क्षेत्र के गांव खोजपुर में अचानक एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। झोपड़ी में आग लगने की सूचना पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। झोपड़ी में रखा घरेलू सामान अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। यह गरीब परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में दो वक्त की रोटी और आशियानें को मोहताज हो गया। इस झोपड़ी में ही रहकर 6 छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहा था गरीब परिवार।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।