बच्चों को चिप्स, टॉफी और चॉकलेट किए वितरित।
उत्तर प्रदेश,कासगंज। जनपद के मोहनपुरा के समीपवर्ती गांव बेरी हरनामपुर में गत वर्ष की भांति मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एक सैकड़े से अधिक महिलाओं, दिव्यांजन एवं वरिष्ठजनों को शॉल, साड़ी, वस्त्र आदि वितरित कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं उपस्थित सैकड़ों बच्चों को चिप्स, कुरकुरे, टॉफी और चॉकलेट के पैकेट बांटे गए। स्व.ठाकुर ख़चेर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजक कुलदीप सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष यू पी जेल्स एसोसिएशन ने क्षेत्रीय बुजुर्ग, दिव्यांगजन एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सम्मान हेतु आमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य हेतु प्रेरणा उनके पूर्वजों से मिली है और प्रतिवर्ष इस परंपरा को यूं ही निभाने का प्रयत्न जारी रहेगा। मंगलवार प्रातः 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत स्व.ठा. खचेर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अध्यक्षता रामकली देवी पत्नी स्व.खचेर सिंह ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए सत्य प्रकाश मिश्र से.नि.प्रधानाचार्य ने कहा कि सच्चे मन की गई मानव सेवा ईश्वर तक पहुंचती है और उसका प्रतिफल भी सुखद रूप में प्राप्त होता है।
उन्होंने संरक्षक आर. बी.सिंह चौहान एवं सुधा चौहान तथा आयोजकों को सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आयोजकों द्वारा विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कासगंज ने परोपकारी कार्यक्रम आयोजन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल सिंह से.नि.प्रधानाचार्य ने किया।
इस दौरान अरविंद सिंह पुंढीर से.नि.जनरल मैनेजर बीएसएनएल, केशवदेव पुंढीर, प्रबल प्रताप सोलंकी शिक्षक, प्रशांत माहेश्वरी शिक्षक, हेमेंद्र राजपूत शिक्षक, तेजेंद्र सोलंकी संचालक रोटी गांव रेस्टोरेंट सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टूडे, कासगंज।