उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की कोतवाली अमांपुर क्षेत्र के तोड़लपुर गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला की उसके पति ने जमकर पिटाई कर दी। वहीं पिटाई करने के बाद भी पति का मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और जल्लाद बना पति पत्नी के उपर बैठकर काफी देर तक उसका गला दबाता रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने काफी समय के बाद महिला को बचाया और महिला को गंभीर हालत में इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जिला अस्पताल से महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं इस घटना का किसी ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब काफी चर्चाओं में बना हुआ है।
वायरल वीडियो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।