उत्तर प्रदेश, कासगंज-: गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर कैंटर और बाइक में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गई और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल एक बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। बाइक सवार दोनों लोग अलीगढ़ जनपद के थाना बरला क्षेत्र के रहने वाले थे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।