उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह अधीनस्थ शिक्षक पर झूठी एफआईआर लिखवाने और यौन उत्पीडन के आरोप की जांच में दोषी पाए जाने पर हुए निलम्बित। दो माह पूर्व महिला प्रवक्ताओं ने प्रधानाचार्य पर अश्लील व्यवहार करने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इसकी लिखित शिकायत सम्बंधित अधिकारियों को दी थी। निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश कानपुर ने अनैतिक कृत्य और गलत आचरण करने को लेकर प्रधानाचार्य राजन सिंह को निलम्बित कर राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ किया सम्बद्ध।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।