एसपी ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सुन्नगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, सीसीटीवी कैमरे एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही अचानक थाने में एसपी के पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा गया।
हम आप को बतादे कासगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा थाना सुनगढ़ी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चैक किया गया, उसके बाद थाना कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चैक किया गया और उनमें पायी गयी कमियों में शीघ्र सुधार करने और थाना के समस्त अभिलेखों को पूर्ण कर उनका रख-रखाव दुरुस्त करने के लिए बताया गया। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त किये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टूडे, कासगंज।