उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज शहर के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर सपा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि संसद में गृहमंत्री ने भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा ने विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। विरोध प्रदर्शन को लेकर एकत्रित हुए सपा के सभी फ्रटलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बाइट- विक्रम यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।