उत्तर प्रदेश, कासगंज-: ज़िले में दबंगों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है दबंग खुलेआम आपराधिक कृत्य को खुलेआम कर रहे है। दबंगों ने शराब के नशे में चूर होकर बेरहमी से मारपीट कर महिला सहित दो लोगो गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
ज़िले के सहाबर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लादीन में दबंगों ने शराब के नशे में चूर होकर महिला सहित दो लोगो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बाइट- संतोष कुमार, घायल।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।