Breaking News

सहसवान-: अल-हफीज एजुकेशनल एकेडमी के वार्षिक खेल महोत्सव 2024 और 14वें स्थापना दिवस का भव्य समापन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: अल-हफीज एजुकेशनल एकेडमी ने अपने 14वें स्थापना दिवस और वार्षिक खेल महोत्सव 2024 का तीन दिवसीय आयोजन सफलता के साथ संपन्न किया। यह महोत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के उत्साह और जोश से भरा हुआ था।

पहला दिन

पहले दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री कलीमुल हफीज और प्रधानाचार्य श्री मयंक सक्सेना ने स्कूल का झंडा फहराया व मार्च पास्ट के द्वारा सलामी ली इसके साथ पहले दिन के गेम में रिले रेस का आयोजन श्री कलीमुल हफ़ीज़ ने फीता काटकर विभिन्न खेलों के आयोजन का शुभारंभ किया छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर वर्ग में खो-खो, कबड्डी, प्राइमरी वर्ग में लेमन रेस और म्यूजिकल चेयर रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

दूसरा दिन

दूसरे दिन लड़कों और लड़कियों की विभिन्न श्रेणियों में खेल आयोजित किए गए, जिनमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, शॉट पुट और वॉलीबॉल शामिल थे। सभी हाउस – येलो, ब्लू, ग्रीन और रेड – के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

तीसरा और अंतिम दिन

आज खेल महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन था। आज के मुख्य खेलों में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी के फाइनल मुकाबले हुए। इसके साथ ही सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच शॉट पुट और छात्राओं के बीच रस्साकशी (Tug of War) जैसे खेल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

टीम प्रतियोगिताओं में ब्लू हाउस को चैंपियन ऑफ थे ईयर हासिल किया, येलो हाउस रनरअप , ग्रीन हाउस 2nd रनरअप तथा रेड हाउस 3rd रनरअप रहा।

अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी विशेष खेल आयोजित किए गए, जिनमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया:

शिक्षकों (पुरुष) की 100 मीटर रेस में श्री सलमान पहले, श्री शोएब अहमद दूसरे, और श्री तनवीर असलम तीसरे स्थान पर रहे।

शिक्षिकाओं (महिला) की 50 मीटर लेमन रेस में श्रीमती शिखा पहले, मिस ताइबा दूसरे, और श्रीमती अनम तीसरे स्थान पर रहीं।

अभिभावकों (महिला) की 50 मीटर लेमन रेस में श्रीमती मोहसिना पहले, खुशनुमा दूसरे, और श्रीमती विध्या तीसरे स्थान पर रहीं।

अभिभावकों (पुरुष) की 100 मीटर रेस में श्री आसिम पहले, श्री इकबाल दूसरे, और श्री अबदेश यादव तीसरे स्थान पर रहे।

सम्मान समारोह :

सभी विजेता छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर ट्रॉफी प्रदान की गईं। टीम खेलों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

माननीय चेयरमैन श्री कलीमुल हफीज ने अपने संबोधन में छात्रों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाते हैं।“

प्रधानाचार्य श्री मयंक सक्सेना ने खेल महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने स्कूल के PTI श्री फरहम सर् को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन वाईस प्रिंसिपल श्री रोहित यादव ने किया ।

निष्कर्ष:

तीन दिवसीय यह महोत्सव न केवल छात्रों के कौशल और क्षमता का प्रदर्शन था, बल्कि इसमें सभी ने खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन एकेडमी के गौरवशाली 14 वर्षों के सफर को भी दर्शाता है। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक श्री नौशाद, श्री सहवाज़, श्री शोएब अहमद, श्रीमती महरुल निशा, श्रीमती नाहिद, श्रीमती निशात, उमरा रिज़वी, ऐमन अंसारी, श्री जितेंद्र, श्री शोभित, श्री रविकांत, श्री राजेश, श्री सलमान, श्री अभय, श्री तनवीर, श्री काशिफ़, खालिदा, तैबा, अरीना, नबीला, अनम, स्कूल स्टॉफ में श्रीमती मुफ़ीदा, श्रीमती प्रीति, श्रीमती गीता, व बॉबी यादव का विशेष सहयोग रहा।

डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!