उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी में भी खुलती हैं दुकानें श्रमिकों का होता है उत्पीड़न। बंदी दिवस के दौरान दुकानें खुलने के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले श्रमिकों ने आज शुक्रवार को उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई कराए जाने की मांग की।
बता दें कि श्रम विभाग ने सहसवान में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बाजार बंदी के लिए निर्धारित किया है। पिछले कुछ समय से बाजार बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और श्रमिकों को जबरिया दुकानों पर बुलाते हैं और काम करते हैं जिससे श्रमिकों का शोषण होता है। इसी को लेकर पिछले शुक्रवार को भी श्रमिकों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था और आज फिर एक बार ज्ञापन दिया है। बंदी के दिन भी आम दिनों की तरह नगर की अधिकतर दुकानें खुली रहती हैं। इसके चलते काम करने वाले श्रमिकों को शुक्रवार को भी दुकानों पर काम करने जाना पड़ता है। साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस बेअसर होने पर श्रमिकों ने उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को शिकायती पत्र देकर इस संबंध में अवगत कराया। शिकायती पत्र में कहा है कि अगर बन्दी दिवस में श्रमिक दुकानों पर नही आते हैं तो दुकान स्वामी उनकी मजदूरी में से काट लेते है। उन्होंने एसडीएम से बाजार बंदी दिवस का पालन कराए जाने की मांग की। शिकायती पत्र पर जुनैद, हसीम, अर्जुन, राजा, फहीम, सोहिल, बिलाल, फैजान, शोएब, रिजवान आदि के हस्ताक्षर हैं। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि नगर में बाजार में बंदी दिवस का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।