Breaking News

सहसवान-: हर रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर नहीं लगी कोई पाबंदी जिसके कारण कई घंटे लगा रहा जाम।

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर में हर रविवार साप्ताहिक बाजार लगने के कारण कई घंटे जाम की स्थिति के साथ-साथ एक बड़ा हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है, बाजार की बीच से ही दिनभर भारी वाहनों का आवाजाही बनी रहती है, इसके अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहन भी निकालते हैं, भीड़ के बीच वहां निकालने के दौरान बाजार में आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, इस साप्ताहिक बाजार में आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोग बाजार करने आते हैं, जिससे बाजार में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ बनी रहती है, लेकिन यह बाजार मुख्य सड़क के दोनों ओर लगने के साथ-साथ मार्ग के बराबर से ही भी लगता है, जिससे लोग सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करते हैं, वहीं दूसरी ओर बरेली, मेरठ, हाईवे मार्ग होने के कारण दिनभर में हजारों की संख्या में छोटे और भारी बहन निकलते हैं, ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, वहीं कुछ सूत्रों कहना हैं, की नगर में यह बाजार बिना परमिशन के संचालित है। वही बिना परमिशन के काफी समय से यह बाजार लगता चला आ रहा है। आज उसी तरह रविवार बाजार ठेकेदार द्वारा लगाया गया जिस पर कोई भी पाबंदी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!