Breaking News

उझानी-: ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ’स्पर्धा 2024’ का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ हुआ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ’स्पर्धा 2024’ का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष का आयोजन भव्य व उच्च स्तर पर किया गया। विद्यालय के क्रीडास्थल को विभिन्न खेलों के अनुसार निर्धारित मापदंड के आधार पर तैयार किया गया। विद्यालय प्रवेश द्वार से क्रीडा स्थल तक का मार्ग बखूबी सुसज्जित था।

विभिन्न प्रकार के खेलों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। खेल से उनका शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास व नैतिक विकास होता है। इस उद्ेश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में समय-समय अनेक क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ आयोजित होती रहती है। विद्यालय के प्रबंधतंत्र की तरफ से शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया सुश्री नम्रता सिंह, डिप्टी कलेक्टर बदायूँ, इसके अलावा अन्य मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्वराज्यमंत्री, विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल तथा विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल थी। अन्य गणमान्य विशेष अतिथियों में विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के पत्रकार भी थे।

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन तथा चेयरपर्सन द्वारा व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व विद्यालय की संयोजिका श्रीमती शशि शर्मा को विद्यालय का स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि महोदया द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा विद्यालय के चारों सदनों इमराल्ड, सेफायर, रूबी, टॉपेज के खिलाड़ी विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की चेयरपर्सन को सलामी दी गई। परंपरानुसार विद्यालय की विद्यार्थी कार्यकारिणी के हैड कैप्टन अनुष्का बजाज व अन्य सदनों ने मशाल के साथ ग्राउंड में दौडे़। श्रीमती माला गुप्ता के निर्देशन में विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। खेलकूद की परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों ने ओथ ली। ओथ स्पोटर्स कैप्टन के द्वारा दिलाई गई। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व को दर्शाया। आपने कहा कि खेलों से हमारे अन्दर अनुशासन, खेल भावना, टीम भावना, आदि गुणों का विकास होता है। आपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के चेरमैन द्वारा गुब्बारे छोड़े गए।

सामूहिक पी0टी0 का विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया। पी0टी0 में ताल मेल गजब का था। ये विद्यार्थियों के अभ्यास का ही पथजाम था कि उन्होने पी0टी0 की विभिन्न मुद्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।

-प्री0नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों की ’बी रेस’, ’बनी रेस’ व ’टेडी रेस’ कराई गयी जिसमें बी रेस में मानवी, श्रेया श्रीवास्तव व जैनव तथा बनी रेस में प्रभाष शेखर, सात्विक यादव, व विजय माहेश्वरी एवं टेडी रेस में अली, शैफुल रहमान व पार्थ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-एन0सी0 के ’डेजी’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’फास्ट फेच रेस’ व ’ट्रैफिक ट्रिव्या ट्रॉट कराई गयी। जिसमें ’फास्ट फेच रेस’ में श्रेया, रक्षिता व उमैर तथा ट्रैफिक ट्रिव्या ट्रॉट में अहमद रजा, युवान व सूर्यांश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-एन0सी0 के ’लीली’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’स्नेक अटैक रेस’ कराई गयी जिसमें गर्ल्स में मानसी, इनाया व श्रुति तथा बॉयस वर्ग में ज्याद कमल, धवन व अल्हम्द अंसारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

– के0जी0 कक्षा के लोटस अनुभाग के विद्यार्थियों की ’बैलून बस्टिंग रेस’ व ’क्रेव रेस’ कराई गयी जिसमें ’बैलून बस्टिंग रेस’ में मोनी, मनस्वी व अवनी आजाद तथा क्रेव रेस में तनय श्रीवास्तव, वरदान शर्मा व विनायक गुप्ता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

– के0जी0 ’रोज’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’बैगपैक रेस’ व ’फ्राग रेस’ कराई गयी जिसमें ’बैगपैक रेस’ में अनाविया, काव्या व खुशी तथा ’फ्राग रेस’ पवनीश, जीतू व प्रशांत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-के0जी0 कक्षा के ’टुलिप’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’हुला हुप रेस’ व ’मंकीनेस डेश’ कराई गयी जिसमें ’हुला हुप रेस’ में मायरा सिंह, रिफा व एकांतिका तथा ’मंकीनेस डेश’ में माधव शाक्य, हैदर अली व अशांक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 1 के ’पॉपी’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’वन लैग रेस’, ’स्फेयर स्पीड स्प्रिंट’, बेलेंसिंग रेस’ कराई गयी जिसमें ’वन लैग रेस’ में आयजा, आध्या व वसुंधरा, ’स्फेयर स्पीड स्प्रिंट’ में पार्थ, संजय व युवान तथा बेलेंसिंग रेस’ में अश्वीन, अफान व लवप्रीत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 1 के ’ब्लूवैल’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’ऑब्सटैकल ओडिसी’, ’हर्डल रेस’ व ’जिग जैग रेस’ कराई गयी जिसमें ’ऑब्सटैकल ओडिसी’ में प्रियल, जेनिव व इलमा, ’हर्डल रेस’ में प्रेम, विनायक व मोनू तथा ’जिग जैग रेस’ में लिवान, जैद व अरनव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 1 के ’वायलेट’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’लेमन रेस’ व ’द बैलून ट्रॉट’ कराई गयी जिसमें ’लेमन रेस’ में अंशी, रिधिका व श्रेया तथा ’द बैलून ट्रॉट’ में आदित्य, जैद व जतिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 2 के ’लेवेंडर’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’कोन कैरियर डेश’ ’इंफ्लेट फ्रेंजी रेस’ व 30 मी0 की रेस कराई गयी जिसमें ’कोन कैरियर डेश’ में अनाविया, लक्षिता, व वैदिका, ’इंफ्लेट फ्रेंजी रेस’ में धैर्य, अयांश व हर्षित तथा 30 मी0 की रेस में राजन, शौय व आदित्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 2 के ’मेरी गोल्ड’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’टनल ट्रॉट’, ’कोन प्लेसमेंट डेश, फ्लिप एंड स्प्रिंट’ व ’स्विफट कोन कलैक्शन रेस’ कराई गयी जिसमें ’टनल ट्रॉट’ में मोनिका, नताशा व अवनी, ’कोन प्लेसमेंट डेश में खुशनूर, तेजस्वी व खुशी, फ्लिप एंड स्प्रिंट’ में रितिक, लक्ष्य व अयन्त तथा ’स्विफट कोन कलैक्शन रेस’ में आयुष, पर्व व आहिल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 2 के ’डेफोडिल’ अनुभाग के खिलाड़ियों की ’स्नेक रेस’, लिटिल गार्डनर्स डेश/प्लांड ए ट्री रेस, ’ट्रेल ब्लेजर ट्रॉट’ कराई गयी जिसमें ’स्नेक रेस’ में इप्सा, दृषी व नव्या, लिटिल गार्डनर्स डेश/प्लांड ए ट्री रेस में अग्रिम, अर्श व अनीरूध तथा ’ट्रेल ब्लेजर ट्रॉट’ में तनिष्क, सिद्वार्थ व आयु क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 3 के ’अग्नि’ अनुभाग के खिलाडियों की ’बैग पैक रेस’, ’हॉप रेस’ व 50 मी0 रेस कराई गयी जिसमें ’बैग पैक रेस’ में कायरा, स्तुति व महक, ’हॉप रेस’ में अनिका, जन्नत व एंजल तथा 50 मी0 रेस में गर्वित, सुहान व लक्ष्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 3 के ’शौर्य’ अनुभाग के खिलाड़ियों की ’सॉफ्टी रेस’, ’क्रोकोडायल रेस’ व 50 मी0 रेस कराई गयी जिसमें ’सॉफ्टी रेस’ में दिपांशी, आदित्य व प्रियल, ’क्रोकोडायल रेस’ में रितिक, उत्कर्ष व शौर्यवीर तथा 50 मी0 रेस में अभय पाल, दीपांशु व अयाज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 3 के ’पृथ्वी’ अनुभाग के खिलाड़ियों कीे ’पजल डेश, ’50मी0 रेस’ व ’कोन वाक वंडर रेस’ कराई गयी जिसमें ’पजल डेश में उपासना, काव्या व अराध्या, ’50मी0 रेस’ में अमन, अनुराग व अनीमेष व ’कोन वाक वंडर रेस’ में रोहित, हुमम व अरशान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-कक्षा 3 के ’त्रिशूल’ अनुभाग के खिलाड़ियों की ’रन एंड रिटर्न डेश’, ’हूप स्वाप स्पीडस्टर’ व 50 मी0 रेस कराई गयी जिसमें ’रन एंड रिटर्न डेश’, में अदिवा, दिव्या व अवनी ’हूप स्वाप स्पीडस्टर’ में दक्ष, अवतार व देवेश व 50 मी0 रेस में अविरल, अरशान व रूवल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

-रिले रेस 4ग50 बॉयज व रिले 4ग50 गर्ल्स की प्रतियोगिता भी हुई। रिले रेस बॉयज व गर्ल्स के सभी प्रति भागियों ने अपनी, फुर्ती व तेज धावन कौशल को दर्शाया।

अभिभावक रेस का भी आयोजन किया गया। यह दौड़ महिला वर्ग व पुरूष वर्ग दानों के लिए थी। इस रेस में विद्यार्थी खिलाड़ियों के अभिभावकों पुरूष वर्ग की दौड़ हुई। जिसमें सभी ने प्रथम आने का भरपूर प्रयास किया। महिला वर्ग की भी लैमन दौड़ हुई जिसमें महिलाओं ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। विजयी अभिभावकों को डिप्टी कलैक्टर नम्रता सिंह व चेयरमैन महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम का संचालन मानसी शर्मा, श्री प्रांजल शर्मा, मन्तशा शाहीर के द्वारा किया गया। विभिन्न खेलों का आयोजन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री लवनीश साह, श्री नकी अहमद, रश्मि सिंह, श्री चाँद मौहम्मद तथा रेणुका विष्ठ और कक्षा प्री0एन0सी से कक्षा 3 तक के सभी शिक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कला विभाग की श्रीमती रचना सिंह व मनोज सक्सेना का भी सहयोग रहा। विद्यालय की विद्यार्थी कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारियों ने अनुशासन बनाए रखने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान किया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!