उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में कक्षा 6 से 8 के मध्य जी0के0 क्विज खेला गया जिसका शीर्षक भारत और उसके पड़ोसी देश था। जिसको चार चरणो में आयोजित किया गया।
जिसमें स्कूल के चारों सदनों ने प्रतिभाग किया जिनके नाम क्रमशः सैफायर हाउस, रूबी हाउस, टोपॉज हाउस और इमराल्ड हाउस है। जी0के क्विज का आयोजन श्री प्रांजल शर्मा, सुश्री मानसी शर्मा तथा सुमन कुमार के निर्देशन में किया गया।
क्विज में हमारे भारत व उसके पड़ोसी देशो के क्षेत्रफल, व्यवसायिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक आदि तथ्यों पर प्रश्न पूछे गये। सभी सदनों के चयनित विद्यार्थियों ने जी0के0 क्विज में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चारों सदनों में सैफायर हाउस प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित हुआ जिसमें कैप्टन अर्थव मिश्रा, अंशिका वार्ष्णेय, असमिता माहेश्वरी तथा श्रेष्ठ पाठक थे तथा रूबी हाउस द्वितीय और टोपॉज हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जी0के0 क्विज में उपस्थित निदेशक श्री नींलाशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल व स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट ने सभी बच्चों को प्रोत्साहन किया व सभी सदनों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए सभी को धन्यवाद किया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।