Breaking News

उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में ’स्पर्धा अंतरसदनीय स्पोर्ट्स मीट 2024’ का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में ’स्पर्धा अंतरसदनीय स्पोर्ट्स मीट 2024’ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 4 से 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के चारों सदनों इमराल्ड हाउस, रूबी हाउस, सेफायर हाउस तथा टॉपेज हाउस के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में दौड़, लम्बी और ऊँची कूद और गोला और भाला फेंक के लिए हाउस वाइज विद्यार्थियों का चयन किया गया। ज्ञातव्य हो यह ’स्पर्धा स्पोर्ट्स मीट-2024 का दूसरा चरण है। पहले चरण की प्रतियोगिताएँ 20.12.2024 को आयोजित की गई थीं। इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक विकास के गुणों का विकास करना है। विद्यालय इस दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। विद्यालय का प्रबंधतंत्र खेलों के विकास व आयोजन के लिए हर सम्भव प्रयत्न कर रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चयेरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल व निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल व चंद्रशेखर जी0एस0टी0 सहायक कमिश्नर बदायूँ थे।

परंपरा के अनुसार खेल मशाल के साथ विद्यार्थी कार्यकरणी परिषद के पद्दाधिकारियों ने खेल ग्राउण्ड में धावन किया। स्पोटर्स कैप्टन अनुष्का बजाज के द्वारा विद्यार्थियों को ओथ दिलाई गई तथा विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम प्रारम्भ करने की घोषणा की।

सव जुनियर वर्ग में कक्षा 4 व 5 के लिए 50मीटर, 200मीटर व रिले दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें क्रमशः 50मीटर, 200मीटर व रिले दौड प्रथम स्थान सानिध्य, परिधी, इम्दार, चांदनी, निखिल, अभिनय, हमजा, तपेज द्वितीय स्थान पर देव, सौम्या, देव, कल्पना, नव्या, सीरत, आर्या, कल्पना तथा तृतीय स्थान हमजा, चांदनी, विपिन, सौम्या आदि पर रहे।

जूनियर वर्ग कक्षा 6 व 7 के लिए 75, 200 व 600 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें क्रमशः 75, 200 व 600 मीटर में प्रथम स्थान कृष्णा राघव, आराध्या वर्मा, वंश प्रताप, नीलम, हृदयांश, वुशरा, द्वितीय स्थान विपिन यादव, नीलम, राधे, अराध्या, कृष्ण राघव, अराध्या तथा तृतीय स्थान पर हृदयांश, खुशी, अक्षय, अराध्या, अमित, अंशिका पर रहे।

जूनियर व सीनियर वर्ग में कक्षा 8, 9 व 11 के लिए विद्यार्थियों ने 100, 400, 800 मीटर दौड़ व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों शॉट पुट थ्रों, जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान क्रमशः 100, 400, 800 मीटर दौड में सिमरन, अदिती तथा द्वितीय स्थान असलम शाह, निशा तथा त्तीय स्थान आयुष और माल्या ने प्राप्त किया तथा 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान फैजान, अदिति, द्वितीय स्थान अब्दुल, आराध्या व तृतीय स्थान राहुल, मनू ने प्राप्त किया तथा 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रिषव, निशा द्वितीय स्थान शौर्य, सोनाक्षी व तृतीय स्थान अमित ने प्राप्त किया। शॉट पट थ्रों, जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो में याया, क्रिश, रूद्र, अंश, जैद, अनुष्का, प्रांजली, लवली और ऊँची कूद में याया, हार्दिक, अंश, प्रांची, आकांक्षा, अदिती लम्बी कूद में प्रांची, छाया, साहिवा विजयी रहे।

विजयी खिलाड़ियों को चैयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल व प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बदायूं-: प्रदेश में जनपद को मिली पांचवी रैंक।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि माह दिसंबर 2024 में सीएम डैशबोर्ड …

error: Content is protected !!